
मलावा नगर न्यू दिल्ली मेंगॉर्डन एव्हीडेन्स कॉलेकशन अँड इंडोरसेमेन्ट फौंडेशन टीम की तरफ से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया इस मौके पर डायरेक्टर निकिता पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी गॉर्डन एव्हीडेन्स कॉलेकशन अँड इंडोरसेमेन्ट फौंडेशन पिछले काफी समय से जरूरतमंद की सेवा करती आ रही है कर्फ्यू के चलते भी लगातार इस टीम की तरफ से सेवा जारी थी और आज जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया उन्होंने कहा कि हमारी एनजीओ सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती है और हमारी एनजीओ के सभी सदस्य तहे दिल से सामाजिक कार्य के लिए तत्पर रहते हैं इस मौके पर टीम के सदस्य सलीम सैफी, विशाल गुलाटी, अरुण, संजीता, शिव कमल ,और सभी सदस्य उपस्थित थे